Breaking
Fri. May 10th, 2024

उत्तराखंड: बहू BJP में शामिल, बड़ा सवाल…क्या है सुसर का प्लान?

देहरादून: पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस के सीनियर लीडर हरक सिंह रावत की बहू ने आखिरकार BJP का दामन थाम ही लिया है। अनुकृति ने चुनाव के दौरान ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया था। लेकिन, सवाल यह है कि BJP ने अनुकृति गुसांई को चुनाव के दौरान ज्वाइनिंग क्यों नहीं कराई? क्या इसमें अनिल बलूनी का अड़ंगा था या फिर संगठन को नुकसान का डर था। इन सवालों के अलावा एक सवाल यह भी है कि अब हरक सिंह रावत का क्या प्लान होगा? क्या हरक भी कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने वाले हैं? इस पर सबकी नजरें बनी हुई हैं।

कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति गुसाईं ने आज BJP का दामन थाम लिया। BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। अनुकृति के साथ उनके कई समर्थकों ने भी BJP ज्वाइन की। अनुकृति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का समर्थन किया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में ही देश विश्व की तीसरी महाशक्ति बन सकता है।

अनुकृति के BJP ज्वाइन करते ही सोशल मीडिया में तमाम सवालों की झड़ी लग गई। लोगों को कहना है कि अनुकृति गुसांई अब BJP की वासिंग मशीन में धुलकर भ्रष्टाचार मुक्त हो जाएंगी। दरअसल, अनुकृति गुसांई से ED पूछताछ कर चुकी है। हरक सिंह रावत को भी ED नोटिस थमा चुकी है।

ED ने दूसरी बार फिर से पूछताछ के लिए नोटिस दिया था। लेकिन, फिर अचानक ही ED ने पूछताछ के लिए समय नहीं होने की बात कहकर पूछताछ को कैंसल कर दिया था। BJP अनुकृति को चुनाव के दौरान ज्वाइन करा सकती थी, लेकिन ऐसा क्यों नहीं किया गया, इस सवाल का जवाब किसी के पास फिलहाल नहीं है? लेकिन, सवाल तो बनता है कि आखिर क्यों?

अब यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या ED के केस समाप्त हो जाएंगे? क्या अब अनुकृति गुसांई पूरी तरह से बेदाग हो गई हैं? सवाल यह भी है कि क्या हरक सिंह रावत भी जल्द BJP ज्वाइन करने वाले हैं? या उनको भाजपा में फिलहाल एंट्री नहीं मिलने वाली? यह भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या बहू को भाजपा में शामिल कराने की रणनीति हरक ही तो नहीं? कहीं हरक सिंह रावत बहू के जरिए खुद को ED के केस बचाना चाहते हैं?

उत्तराखंड: बहू BJP में शामिल, बड़ा सवाल…क्या है सुसर का प्लान?

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *