उत्तरकाशी: जल्द सुचारू करें अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था, जन आंदोलन के लिए ना करें बाध्य: दीपक
उत्तरकाशी: जल्द सुचारू करें अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था, जन आंदोलन के लिए ना करें बाध्य: दीपक
उत्तरकाशी: जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने चिन्यालीसौड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने अल्ट्रासाउंड व्यवस्था वहां रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण बाधित हैं, जिस से विकासखंड चिन्यालीसौड़ के गमरी, दिचली, नगर पालिका चिन्यालीसौड़, भंडारस्यू, बिष्ट पट्टी और दशगी पट्टी की महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही सभी जरूरतमंद जिन्हें अल्ट्रासाउंड संबंधित जांच करवानी होती है वो भी इस सेवा का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। लोगों को अल्ट्रासाउंड जैसी महत्वपूर्ण जांच अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होने के बाद भी बाहर जा कर करवानी पड़ रही है।
दीपक बिजल्वाण ने कहा कि यह स्थिति बहुत बड़े दुर्भाग्य से कम नहीं है। सोच कर देखिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात रेडियोलॉजिस्ट किसी अन्य मैदानी जनपद में अटैच्ड हैं और हमारे क्षेत्र की जनता सुविधाओं से वंचित हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत से निवेदन है कि हमारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में जल्द से जल्द रेडियोलॉजिस्ट एवं अन्य सभी आवश्यक सुविधाओ एवं संसाधनों को एक बड़े जनांदोलन से पहले शीघ्र उपलब्ध करवाने की कृपा करें।
उत्तरकाशी: जल्द सुचारू करें अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था, जन आंदोलन के लिए ना करें बाध्य: दीपक