उत्तराखंड: निर्माणाधीन पुल पर हादसा, अचानक टूटा ट्रॉली का तार, एक की मौत
रुद्रप्रयाग में शनिवार देर रात अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन पुल पर काम चल रहा था. अचानक ट्रॉली का तार टूटने से एक श्रमिक की मौत हो गई. जबकि एक घायल बताया जा रहा है.
हादसा शनिवार देर रात का है. मिली जानकारी के अनुसार गौरीकुंड और बदरीनाथ हाईवे को लिंक करने के लिए अलकनंदा नदी पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. इस दौरान अचानक ट्रॉली का तार टूट गया.
हादसे में एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक श्रमिक घायल बताया जा रहा है. जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है. इसके अलावा चार मजदूरों को ट्रॉली से सुरक्षित निकाल लिया गया है.
CATEGORIES धर्म