Trending News

संजय सिंह का दावा, BJP ने किया ये शराब घोटाला, टॉप के नेता इसमें शामिल

संजय सिंह का दावा, BJP ने किया ये शराब घोटाला, टॉप के नेता इसमें शामिल

संजय सिंह का दावा, BJP ने किया ये शराब घोटाला, टॉप के नेता इसमें शामिल

दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी (AAP) पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है। संजय सिंह ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने दावा किया कि शराब घोटाला BJP ने किया है और उसके टॉप के नेता इसमें शामिल है। संजय सिंह ने कहा कि कुचक्र रचकर केजरीवाल क गिरफ्तार किया गया है। प्रेशर डालकर केजरीवाल के खिलाफ बयान दिलवाया गया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी एक गहरी साजिश है।

संजय सिंह ने कहा कि ये शराब घोटाला BJP ने किया है, इसमें कोई छोटा-मोटा आदमी नहीं बल्कि BJP का शीर्ष नेतृत्व शामिल है। मगुंटा रेडी ने 3 बयान दिए, राघव मंगुटा ने 7 बयान दिए। इनसे जब पूछताछ हुई तो इसने कहा था कि केजरीवाल से मुलाकात हुई थी और ट्रस्ट की जमीन को लेकर मिला था। उसके बाद उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाता है।

संजय ने कहा 5 महीने में राघव से सात बयान लिए जाते हैं। 6 बयान में उसने केजरीवाल के खिलाफ कुछ नहीं बोला। लेकिन 5 महीने की जेल के बाद वो बदल जाता है और सातवें बयान में बदल जाता है, टूट जाता है। जो बयान केजरीवाल के खिलाफ नहीं था, उसके बारे में ED ने कहा कि इनपर भरोसा नहीं है।

संजय सिंह ने कहा कि LG साहब कैसे काम करते हैं, ये सबके पता है। ऊपर से आदेश लेकर काम करते हैं। LG ने शरद रेड्डी के मामले में लेटर क्यों नहीं लिखा?  पूरी BJP सिर से लेकर पांव तक शराब घोटाले में डूबी है। संजय सिंह ने केजरीवाल की भगत सिंह के साथ फोटो पर भी बयान दिया। संजय ने कहा कि आप कह रहे हैं कि मैं अपनी फोटो देश के शहीदों के साथ नहीं लगा सकता हूं। उनकी समाधि पर जाकर लोग फोटो लेते हैं। उनके साथ फोटो लगाने का मतलब है कि हम उनके आदर्शों पर चलना चाहते हैं।

संजय सिंह का दावा, BJP ने किया ये शराब घोटाला, टॉप के नेता इसमें शामिल

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )