
कांवड़ यात्रा 2025: देहरादून से दिल्ली-हरिद्वार समेत कई शहरों के लिए रूट डायवर्ट, जानिए नया रूट प्लान
देहरादून | कांवड़ यात्रा 2025 का आगाज हो चुका है, और इसके मद्देनज़र देहरादून से बाहर जाने वाले वाहनों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 11 जुलाई से 23 जुलाई तक कई मार्गों को डायवर्ट कर दिया है। यात्रा के दौरान भारी भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
देहरादून से दिल्ली, हरिद्वार, सहारनपुर, हल्द्वानी, पौड़ी, टिहरी, यमुनोत्री और गंगोत्री जाने वाले रूटों को अस्थायी रूप से बदला गया है। साथ ही, डाक कांवड़ के दौरान (20 से 23 जुलाई) कुछ अतिरिक्त बदलाव भी लागू रहेंगे।
11 जुलाई से 19 जुलाई तक के रूट डायवर्जन:
दिल्ली जाने वाले वाहन
आईएसबीटी से छुटमलपुर – देवबंद – रामपुर तिराहा – मेरठ होकर गुजरेंगे।
हरिद्वार जाने वाले वाहन
रिस्पना पुल से जोगीवाला – नेपाली फार्म होकर जाएंगे।
सहारनपुर जाने वाले वाहन
छुटमलपुर होते हुए आगे बढ़ेंगे।
हल्द्वानी/नैनीताल/कुमाऊं
रिस्पना – जोगीवाला – नेपाली फार्म – हरिद्वार – नजीबाबाद होकर जाएंगे।
पौड़ी/रुद्रप्रयाग/चमोली
रिस्पना – जोगीवाला – भानियावाला – रानीपोखरी – ऋषिकेश – तपोवन – श्रीनगर होकर वाहन चलेंगे।
टिहरी/उत्तरकाशी
मसूरी – सुआखोली – धनोल्टी – चंबा मार्ग से जाएंगे।
यमुनोत्री/गंगोत्री
शिमला बाईपास – धूलकोट – विकासनगर – नैनबाग – नौगांव – बड़कोट रूट रहेगा।
20 से 23 जुलाई: डाक कांवड़ स्पेशल डायवर्जन:
दिल्ली जाने वाले वाहन
आईएसबीटी – छुटमलपुर – सहारनपुर – शामली – बागपत या
छुटमलपुर – सहारनपुर – सरसावा – करनाल – सोनीपत होकर निकल सकेंगे।
हल्द्वानी/नैनीताल/कुमाऊं
रिस्पना – जोगीवाला – भानियावाला – रानीपोखरी – मनि इच्छा मंदिर तिराहा – गुजराड़ा – नरेंद्रनगर – पुरानी टिहरी रोड – टिहरी डेम – टिपरी – जाखणीधार – पोखाल – दुगड्डा – मलेथा – श्रीनगर – कर्णप्रयाग।
या
पौड़ी – सतपुली – कोटद्वार – नजीबाबाद रूट से भी जा सकेंगे।
टिहरी/उत्तरकाशी और यमुनोत्री/गंगोत्री के लिए
पूर्ववत मार्ग (मसूरी, सुआखोली, चंबा या शिमला बाईपास – विकासनगर – बड़कोट) से आवाजाही होगी।
सावधानी ज़रूरी
ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि यात्रा से पहले रूट की जानकारी अवश्य लें और निर्देशों का पालन करें। भीड़-भाड़ से बचने और समय की बचत के लिए तय वैकल्पिक मार्गों का ही उपयोग करें।
हरिद्वार में तैनात होंगे 4000 जवान
हरिद्वार को यात्रा के दौरान 16 सुपर ज़ोन, 37 ज़ोन और 134 सेक्टरों में बांटा गया है। चार हज़ार पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में कोई चूक न हो।