Trending News

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान

उत्तराखंड: ऊंचाई वाले इलाकों में फिर बदलेगा मौसम, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का अनुमान

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं, 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 13 से 15 मार्च के बीच बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस सप्ताह एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश की संभावना बढ़ गई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि चटक धूप के कारण तापमान में दो से चार डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की जा सकती है।

मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ेगी

जहां ऊंचाई वाले इलाकों में ठंड बढ़ सकती है, वहीं मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। धूप तेज होने से तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे गर्मी का अहसास होने लगा है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )