Trending News

उत्तराखंड : देवभूमि में देवियों के दुश्मन, एक के बाद एक मामले बढ़ा रहे टेंशन, देखें VIRAL वीडियो

उत्तराखंड : देवभूमि में देवियों के दुश्मन, एक के बाद एक मामले बढ़ा रहे टेंशन, देखें VIRAL वीडियो

उत्तराखंड : देवभूमि में देवियों के दुश्मन, एक के बाद एक मामले बढ़ा रहे टेंशन, देखें VIRAL वीडियो

देहरादून/हल्द्वानी : महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में एकदम से बाढ़ सी आ गई है। देशभर में कोलकाता के जघन्य कांड के बाद जहां महिला सुरक्षा की बातें हो रही हैं। दूसरी तरफ देवभूमि उत्तराखंड में रुद्रपुर की नर्स के साथ रेप और हत्या को लेकर भी प्रदर्शन हो रहे हैं। इधर, देहरादून की आईएसबीटी में नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना भी सामने आई। इतना सबकुछ होने के बाद भी महिलाओं के प्रति सोच नहीं बदल रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं?

दो नए मामले सामने आए हैं। एक मामला हल्द्वानी का है। घटना बुधवार का है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। नशे में धुत्त जनवर बने लड़कों ने लड़कियों को करीब एक घंटे तक परेशान किया। उनका रास्ता रोका। कार को स्कूटी के आगे लगाकर छेड़छाड़ का प्रयास किया। पुलिस ने पांच मनचले भेड़ियों को गिरफ्तार कर दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। इसमें से एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।

इसमें दो युवतियां हाईवे पर स्कूटी से जाती हुई दिख रही हैं। इसी बीच एक कार स्कूटी के आगे चलने लगती है जबकि दूसरी कार उनके पीछे लगी रहती है। युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर लड़कियों को गलत इशारे करते हुए दिख रहे हैं।

कार अनियंत्रित होकर सड़क से गुजरती है और एक युवक गिरने से बाल-बाल बच जाता है। लड़के युवतियों पर गलत कमेंट्स भी कर रहे हैं। घटना मंगलवार देर शाम की है। युवतियों ने इसकी सूचना डायल 112 पर नहीं दी थी। बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिररफ्तर कर लिया गया।

वहीं, देहरादून में भी बाइक सवार युवकों के द्वारा पीछा करने और उस पर स्प्रे करने का प्रयास किया गया। लड़की ने पुलिस से शिकायत की है। उसमें कहा गया है कि बल्लूपुर में पैदल जा रही थी इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया। युवकों के हाथों में स्प्रे की बोतलें थीं, युवती ने वहां से भागकर खुद को बचाया। वहां, भीड़ एकत्रित हो गई और हंगामा हो गया। आरोपित युवक वहां से फरार हो गए। युवती की शिकायत पर कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

बल्लूपुर में एक युवती को बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया जिनके हाथों में स्प्रे की बोतलें थीं। युवती ने भागकर खुद को बचाया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। युवती का आरोप है कि युवकों में से एक उसी के मोहल्ले में रहने वाली एक युवती का ब्वायफ्रेंड है। पुलिस में मामले को जांच शुरू कर दी है।

उत्तराखंड : देवभूमि में देवियों के दुश्मन, एक के बाद एक मामले बढ़ा रहे टेंशन, देखें VIRAL वीडियो

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )