Trending News

उत्तराखंड : 5000 हजार पदों पर होनी है भर्ती, इस वजह से टल गई, जारी रखें तैयारी

उत्तराखंड : 5000 हजार पदों पर होनी है भर्ती, इस वजह से टल गई, जारी रखें तैयारी

उत्तराखंड : 5000 हजार पदों पर होनी है भर्ती, इस वजह से टल गई, जारी रखें तैयारी

देहरादून: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं को कुछ इंतजार और करना होगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने प्रदेश में समूह ‘ग’ के 5000 रिक्त पदों पर भर्ती के प्रस्ताव विभागों को वापस लौटा दिए। यूकेएसएसएसी ने संबंधित विभागों को बदलाव करने के लिए कहा है।

UKSSSC के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि विभिन्न विभागों से करीब 5000 पदों पर भर्तियों के प्रस्ताव आए हैं। माना जा रहा है कि इन सभी पदों में बदलाव का बड़ा कारण आंदोलनकारी आरक्षण के लिए निर्धारण नहीं किया गया था, जिसे दोबारा निर्धारण करना होगा। कुछ विभागों की ओर से भेज गए अधियाचनों में कमियां भी पाई गई हैं।

ये प्रस्ताव लौटा दिए

विभाग पद 
पुलिस कांस्टेबल 2000
वन आरक्षी  600
वन दरोगा 84
नलकूप चालक 201
सींचपाल 226
मेट, सिंचाई विभाग 268
स्पेशल टाइगर गार्ड 81
हवलदार प्रशिक्षक 24
सिंचाई विभाग के कुल करीब 1200 

 

उत्तराखंड : 5000 हजार पदों पर होनी है भर्ती, इस वजह से टल गई, जारी रखें तैयारी

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )