Trending News

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर बड़कोट में जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने की समीक्षा बैठक

चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर बड़कोट में जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने की समीक्षा बैठक

बड़कोट: आगामी चारधाम यात्रा को सुचारू और व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए बड़कोट में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने की। इस दौरान यात्रा मार्ग की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों, व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में प्रशासक दीपक बिजल्वाण ने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड की आस्था और पर्यटन से जुड़ी एक महत्वपूर्ण यात्रा है, जिसे पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ संचालित किया जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी कर ली जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

श्रद्धालुओं की सुविधा होगी प्राथमिकता

उन्होंने जोर देते हुए कहा कि जिला पंचायत यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह गंभीर है। यात्रा मार्गों की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाएगा। इसके साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया जाएगा ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के अपनी यात्रा पूर्ण कर सकें।

यात्रा संचालन में आपसी समन्वय पर जोर

बैठक में चर्चा के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिले और वे यहां से एक सकारात्मक संदेश लेकर जाएं। दीपक बिजल्वाण ने कहा कि यात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है और सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारी, स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने यात्रा मार्ग पर यातायात प्रबंधन, स्वास्थ्य सुविधाएं, लंगर व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपने सुझाव भी दिए।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )