Trending News

बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में बदला मौसम,मसूरी, धनौल्टी और चकराता में सीजन की पहली बर्फ

बारिश और बर्फबारी से उत्तराखंड में बदला मौसम,मसूरी, धनौल्टी और चकराता में सीजन की पहली बर्फ

उत्तराखंड में मौसम ने अचानक करवट लेते हुए लोगों को राहत दी है। बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहे तापमान के कारण जनवरी में ही गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन बारिश और बर्फबारी के बाद पारे में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इससे खेती-किसानी के साथ ही प्रकृति को भी बड़ी राहत मिली है।

चारधाम में हुई बर्फबारी

लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को उत्तराखंड में मौसम सक्रिय हुआ। तड़के से ही ठंडी हवाएं चलने लगीं और कई इलाकों में बारिश व बर्फबारी देखने को मिली। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी हुई, जिससे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड लौट आई। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

मसूरी, धनौल्टी और चकराता में सीजन की पहली बर्फ

पर्यटन नगरी मसूरी, धनौल्टी और चकराता में इस सर्दी की पहली बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फ गिरते ही पर्यटकों और स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। मसूरी की माल रोड तक बर्फ की फुहारें पड़ीं, हालांकि तेज हवाओं के चलते बर्फ जम नहीं पाई। मानसून की विदाई के करीब चार महीने बाद मसूरी में बूंदाबांदी के साथ हल्का हिमपात हुआ। वहीं धनौल्टी और सुरकंडा देवी क्षेत्र में भी बर्फबारी दर्ज की गई।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )