Trending News

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में 22 विधायकों ने ली शपथ

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में 22 विधायकों ने ली शपथ

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में 22 विधायकों ने ली शपथ

राजस्थान: राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। मंत्रिमंडल में पहली बार और दूसरी बार चुने गए विधायकों को शामिल किया गया है।

शनिवार को राजभवन में एक समारोह के दौरान 22 भाजपा विधायकों ने राजस्थान सरकार के मंत्री के रुप में शपथ ली। इस दौरान 12 ने कैबिनेट मंत्री, पांच ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच ने राज्य मंत्री के रुप में शपथ ली। समारोह के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई।

ये बने मंत्री 

किरोड़ी लाल मीना

मदन दिलावर

राज्यवर्धन सिंह राठौड़

गजेंद्र सिंह खींवसर

बाबूलाल खराड़ी

जोगाराम पटेल

सुरेश सिंह रावत

अविनाश गहलोत

जोराराम कुमावत

हेमंत मीना

कन्हैया लाल चौधरी

सुमित गोदरा

इसी के साथ श्रीकरणपुर से बीजेपी प्रत्याशी रहे सुरेंद्रपाल टीटी विधायक बनने से पहले मंत्री बनाए गए हैं।

सिरोही विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले ओटाराम देवासी ने राज्यमंत्री के रुप में शपथ ली। इनके साथ, मंजू बाघमार, विजय सिंह चौधरी, केके विश्नोई और जवाहर सिंह बेढम ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। संजय शर्मा, गौतम कुमर, झाबर सिंह खर्रा, सुरेंद्र पाल सिंह और हीरालाल नागर ने राज्य मंत्री के रुप में शपथ ली।

 

राजस्थान में सीएम भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल में 22 विधायकों ने ली शपथ

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )