उत्तराखंड : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कुलसचिव की मानमानी, क्या एक्शन लेंगे मंत्री?
उत्तराखंड : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कुलसचिव की मानमानी, क्या एक्शन लेंगे मंत्री? पहाड़ समाचार editor
टिहरी: श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय किसी ना किसी कारण चर्चाओं में रहता है। इन दिनों भी विश्वविद्यालय अधिकारियों की कार्यशैली और मनमानी से छात्र और अभिभावक खासे परेशान हैं। इसको लेकर छात्रों और जनप्रतिनिधियों ने विश्वविद्यालय में जाकर जमकर हंगामा किया। जनप्रतिनिधियों एवं छात्रों की शिकायत पर जब जिला प्रशासन की टीम ने भी विश्वविद्यालय में मामले की गहनता से जांच की।
टीम को कुलसचिव विश्वविद्यालय में नहीं मिली। कुलसचिव का नाम उपस्थिति पंजिका में भी दर्ज नहीं था। इसको देख प्रशासन की टीम हैरान रह गई। विश्वविद्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों से जब मिडिया द्वारा पूछा गया तो पता चला की कुलसचिव काफी लम्बे समय से ऐसे ही विश्वविद्यालय से नदारत रहा करते हैं। बस विश्वविद्यालय में टेंडरो आदि के दौरान ही विश्वविद्यालय आते हैं और चले जाते हैं। बताया जा रहा है कि कुलसचिव नए कुलपति की नियुक्ति के बाद से पिछले चार माह में केवल एक माह ही कार्यालय में रहे होंगे।
कुलसचिव खेमराज भटट् के विरूद कई शिकायतें छात्र-छात्राओं और जनप्रतिनिधियों की ओर से उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से भी की गई हैं। मंत्री ने मामले में जांच के आदेश भी दिए हैं, लेकिन अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुलसचिव खेमराज भट्ट के कार्यकाल की जांच कराने की मांग की है। माना जा रहा है कि अगर जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई, तो बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है।
उत्तराखंड : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय कुलसचिव की मानमानी, क्या एक्शन लेंगे मंत्री? पहाड़ समाचार editor