उत्तराखंड : BKTC अध्यक्ष का बड़ा बयान, मस्जिद और मदरसों पर क्यों सवाल नहीं उठाती कांग्रेस और सपा…VIDEO?
उत्तराखंड : BKTC अध्यक्ष का बड़ा बयान, मस्जिद और मदरसों पर क्यों सवाल नहीं उठाती कांग्रेस और सपा…VIDEO? पहाड़ समाचार editor
- राजनीतिक षड्यंत्र से दानीदाता की भावनाओं का अपमान किया जा रहा।
केदारनाथ : बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) ने केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में सोने की परत चढ़ाने के विवाद को षड्यंत्र का हिस्सा बताया। समिति का कहना है कि दानी दाता की श्रद्धा और आस्था की भावना को देखते हुए मंदिर समिति ने बोर्ड बैठक में प्रस्ताव का परीक्षण कर गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने की अनुमति दी थी।
मंदिर समिति के अध्यक्ष जेंद्र अजय ने कहा कि बीकेटीसी अधिनियम-1939 में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप ही दानी दाता से दान स्वीकारा गया है। केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने के लिए शासन से अनुमति ली गई। साथ ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के विशेषज्ञों की देखदेख में स्वर्ण मंडित करने का कार्य किया गया।
उन्होंने कहा कि गर्भ गृह को स्वर्ण मंडित करने का कार्य स्वयं दानी दाता ने अपने स्तर से किया। अजेंद्र अजय ने कहा कि यह बेवजह का विवाद दानी दाती का अपमान तो है ही साथ ही लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला भी है।
इसके एवज में दानी दाता ने न ही आयकर छूट संबंधी 80-जी सर्टिफिकेट की मांग की औ ना ही अपने नाम की कहीं उल्लेख की शर्त रखी। बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने कहा कि दानीदाताओं की भावनाओं का इस तरह अपमान होता रहा तो तीर्थों में दान सहयोग तथा इंफ्रास्ट्रक्चर विकास हेतु कोई भी आगे नहीं आयेगा।
उत्तराखंड : BKTC अध्यक्ष का बड़ा बयान, मस्जिद और मदरसों पर क्यों सवाल नहीं उठाती कांग्रेस और सपा…VIDEO? पहाड़ समाचार editor