Trending News

उत्तराखंड: मनदीप का सहारा बनेगी आपकी छोटी सी मदद, अस्पताल में मौत से लड़ रहा जिंदगी की जंग

उत्तराखंड: मनदीप का सहारा बनेगी आपकी छोटी सी मदद, अस्पताल में मौत से लड़ रहा जिंदगी की जंग

उत्तराखंड: मनदीप का सहारा बनेगी आपकी छोटी सी मदद, अस्पताल में मौत से लड़ रहा जिंदगी की जंग

पौड़ी : आपकी एक छोटी सी मदद किसी की जान बचा सकती है। मदद चाहे किसी भी रूप में हो, वह हमेशा सहारा और संबल देती है। ऐसे ही सहारे की जरूरत है पौड़ी जिले के पोखड़ा ब्लॉक के ग्राम मटगल निवासी मनदीप रावत को। 

मनदीप रावत गुड़गांव में रहता है, जहां कुछ दिन पहले उसका बाइक से एक्सीडेंट हो गया। मनदीप एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। काम से लौटते वक्त वह हादसे का शिकार हो गया, जिसके चलते उसे कई गंभीर चोटें आई हैं। 

मनदीप को गुड़गांव के ही एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है। उसके सर और छाती पर गंभीर चोटे आई हैं। बाजू की भी सर्जरी की जानी है। पूरे इलाज पर अब तक 15 लाख से ज्यादा खर्च हो चुका है।

 मनदीप की माली हालत ठीक नहीं है। उसके लिए लोगों ने अपनी ओर से क्राउड फंडिंग भी की है, लेकिन वह भी नाकाफी साबित हो रही है। मनदीप को और मदद की जरूरत है। 

दोस्तों ने निभाई दोस्ती 

मनदीप के लिए जहां दिल्ली पुलिस का एक जवान देवदूत बनकर आया। वहीं, उसके दोस्तों ने भी उसके इलाज और मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी। हिमाचल के मंडी निवासी पवन ठाकुर को ही पुलिस ने सबसे पहले मनदीप के एक्सीडेंट की खबर दी थी।

इसके बाद मनदीप को देखने पवन ठाकुर और उसके दूसरे दोस्त अस्पताल पहुंचे। सभी दोस्तों ने मिलकर आर्थिक मदद भी की। मनदीप के गांव वालों ने भी मदद की। इसके अलावा क्राउड फंडिंग के जिला भी थोड़ी मदद जुटाई है। लेकिन, मनदीप को अगले करीब छह माह तक डाक्टर की निगरानी में रहना होगा।

पवन ठाकुर ने बताया कि मनदीप के हेड इंजरी थी, जिसकी सफल सर्जरी के बाद वो अब बेहतर महसूस कर रहा है। छाती पर भी गहरा घाव हो गया था। उसकी भी सर्जरी करनी पड़ी। इसके अलावा बाजू पर भी गंभीर चोटें हैं। सबसे ज्यादा समस्या मनदीप के जबड़े में है, जो टूट गया था। पवन ने बाताय कि मनदीप को अब ईएआई के जरिए दूसरे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

यहां करें मदद

अगर आप भी करना चाहें तो उसके फोन पे नंबर और बैंक खाते में आर्थिक मदद भेज सकते हैं। 

संपर्क 

9911898237

Phone pe /G-pay

Mandeep Rawat

Acc – 2783118002957

Ifsc- CNRB0002783

उत्तराखंड: मनदीप का सहारा बनेगी आपकी छोटी सी मदद, अस्पताल में मौत से लड़ रहा जिंदगी की जंग

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )