
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में हो सकती है बारिश
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम आज से करवट ले सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राज्य के कुमाऊं मंडल के कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे के भीतर हल्की गर्जना के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इससे प्रदेश भर में ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम विभाग ने चार और पांच नवंबर को भी राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मौसम निदेशक डॉ. सी.एस. तोमर ने बताया कि “उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बौछारें पड़ सकती हैं, जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।”
डॉ. तोमर ने बताया कि राज्य के पर्वतीय जिलों में बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गर्जना के साथ बौछारें देखने को मिल सकती हैं। वहीं, मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 नवंबर के बाद मैदानी इलाकों में धुंध के साथ ठंड का असर और बढ़ेगा।

