Weather : आफत की बारिश, आज भी येलो अलर्ट, 159 मार्ग बंद
देहरादून: उत्तराखंड में भारी बारिश ने जमकर कहर बरपाया है। गढ़वाल से कुमाऊं तक खूब जख्म दिए। इस दौरान कई लोगों की मौतें भी हुई हैं। लगातार हो रही भारी बुके चलते जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है। भारी मलबा और बोल्डर आने से प्रदेश के 159 मार्ग बंद हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इस बीच मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, चमोली, नैनीताल और चंपावत के कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं, अगले दो-तीन दिनों में प्रदेश के सभी जिलों में कई दौर की तेज बारिश होने का पूर्वानुमान है।
कई मार्ग बंद
- भारी बारिश के कारण प्रदेशभर में 159 मार्ग अब भी बंद है, जिनको खोलने का काम जारी है।
- चमोली में 39 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।
- सीमांत पिथौरागढ़ जिले में एक बार्डर रोड और 22 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं।
- देहरादून जिले में मार्गाें के हाल खराब हैं। यहां पर एक राज्य मार्ग और 20 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।
- रुद्रप्रयाग में 11 ग्रामीण मोटर मार्ग।
- उत्तरकाशी में दो राज्यमार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद।
- नैनीताल में एक राज्यमार्ग और आठ ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं।
- बागेश्वर में तीन मुख्य जिला मार्ग और चार ग्रामीण मोटर मार्ग बंद हैं।
- अल्मोड़ा में एक मुख्य जिला मार्ग व चार ग्रामीण मोटर मार्ग, चंपावत में तीन और पौड़ी गढ़वाल में 17 ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं।
- ऊधमसिंह नगर में एक राज्य मार्ग और एक ग्रामीण मोटर मार्ग बंद।
- टिहरी में एक राज्य मार्ग और 14 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद पड़े हैं।
The post Weather : आफत की बारिश, आज भी येलो अलर्ट, 159 मार्ग बंद appeared first on पहाड़ समाचार.
CATEGORIES अल्मोड़