देखें VIDEO : 4000 के नोट निगल गया रिश्वतखोर SI, उल्टी कराकर निकलवाए, यहां का है मामला
रिश्वत खोरी के कई मामले सामने आते रहे हैं। विजिलेंस ऐसे लोगों को पकड़ती भी है। लेकिन, रिश्वतखोर इससे बचने के लिए कई तरह के तरीके भी अपनाते रहते हैं। रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद भी घूसखोर बचने के लिए अलग-अलग हथकंडे अपनाते हैं। कुछ ऐसा ही एक दरोगा ने भी किया।
हरियाणा स्टेट विजिलेंस टीम ने एक सब-इंस्पेक्टर को 4000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सब-इंस्पेक्टर महेंद्र पाल के रूप में हुई है। वह सेक्टर-3 पुलिस चौकी में तैनात है। बताया जा रहा है कि आरोपी भैंस के एक मामले को सुलझाने पर पीड़ित पक्ष से 4 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था।
विजिलेंस टीम को देखकर वह रिश्वत के पैसे को अपने मुंह में निगलने के लिए ले लिया। हालांकि विजिलेंस की टीम ने आरोपी के मुंह से बड़ी मशक्कत के बाद रिश्वत के पैसे निकाल लिए। इस दौरान आरोपी के बेटे ने विजिलेंस टीम के साथ धक्कामुक्की भी की। विजिलेंस टीम मामले की जांच कर रही है।
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विजिलेंस टीम आरोपी सब इंस्पेक्टर के मुंह से रिश्वत लिए पैसे निकाल रही है।