
राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में ‘हर घर तिरंगा’ रैली, विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन
बड़कोट (उत्तरकाशी)। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय, बड़कोट में मंगलवार को देशभक्ति का माहौल छा गया। छात्र-छात्राओं ने नगर में भव्य तिरंगा रैली निकालकर एकता और देशप्रेम का संदेश दिया।
महाविद्यालय परिसर में रंगोली प्रतियोगिता और ‘तिरंगे के साथ सेल्फी’ कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। प्रतिभागियों ने अपनी सृजनात्मकता के साथ राष्ट्रप्रेम का सुंदर संगम प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा।
प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार ने तिरंगे के महत्व और राष्ट्र की एकता में उसकी भूमिका पर प्रेरक संबोधन देते हुए युवाओं से राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय योगदान का आह्वान किया। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. अंजु भट्ट ने छात्रों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें जीवनभर देशभक्ति की भावना को जीवित रखने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।