Trending News

उत्तराखंड: कांवड़ियों का उमड़ेगा हुजूम, DGP ने पड़ोसी राज्यों की पुलिस अधिकारियों के साथ किया मंथन

देहरादून: कांवड़ (कांवड़ियों) यात्रा के लिए पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने उत्तरप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़ के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि इस बाद कावंड़ मेला दो साल बाद हो रहा है। ऐसे में इस बाद बहुत अधिक श्रद्धालु आ सकते हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि श्रद्धालुओं से कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से विभिन्न माध्यमों से शांति से अपनी यात्रा करने की अपील की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर इसके बाद भी किसी तरह की अभद्रता और हुड़दंग होता है, तो पुलिस सख्ती से निपटेगी।

उन्होंने कहा कि ट्रैफिक को कंट्रोल करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया गया है। साथ ही कांवड़ में आने वाले लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी योजना बना ली गई है। पुलिस, पीएसी और होमगार्ड को मिलाकर करीब 10 हजार जवान और अधिकारी कावंड़ में तैनात रहेंगे।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS Wordpress (0) Disqus (0 )