उत्तरकाशी : पानी की समस्या का होगा समाधान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने स्वीकृत किए 20 लाख
उत्तरकाशी : पानी की समस्या का होगा समाधान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने स्वीकृत किए 20 लाख
उत्तरकाशी: यमुनोत्री धाम के मुख्य पड़ाव बड़कोट नगर पालिका इन दिनों पेयजल की किल्लत से जूझ रही है। पानी की समस्या को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है। नगर पालिका चुनाव में अपनी दावेदारी करने वाले राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और दाबेदार अपने-अपने दावे कर रहे हैं। लेकिन, इस बीच जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण नगर पालिका की पेयजल समस्या के समाधान के लिए जल संस्थान को 20 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि लोगों की समस्या का समाधान उनका पहला लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पेयजल पंपिंग योजना के लिए उनकी संघर्ष जारी रहेगा। अगर सरकार इस पर जल्द विचार नहीं करती है, तो आंदोलन किया जाएगा।
उनका कहना है कि यह दूसरी बात है। पहली प्राथमिकता यात्रा शुरू होने से पहले पानी की किल्लत को दूर करना है। जिसके लिए यात्रा मद से 20 लाख रुपये जल संस्थान को जारी कर दिए हैं। इससे बोरिंग के जरिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। उनका कहना है कि लोगों की समस्या का समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है।
उत्तरकाशी : पानी की समस्या का होगा समाधान, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने स्वीकृत किए 20 लाख