उत्तरकाशी अपडेट : 32 भेड़-बकरियों की मौत, तीन भेड़ पालक घायल
अपडेट उत्तरकाशी :बीते रोज तहसील मोरी रात्रि में ग्राम कलीच, पट्टी बगाण के कास्टा रेंज की विष्याली तोक में भेड़ बकरी के डेरे में भारी भरकम पेड़ गिरने से 3 भेड़ पालक सन्तोष, राजकिशोर, व्यापारी के घायल होने एवं 19 भेड़/13 बकरियां कुल 32 भेड़/बकरियों की मृत्यु हुई हैं।
तथा कुछ भेड़/बकरियों की घायल होने की सूचना हैं। तहसीलदार, राजस्व उप निरीक्षक, स्वास्थ चिकित्सा, पशुचिकित्सा तथा वन विभाग की टीम घटना स्थल पर जांच की जा रही है।
CATEGORIES ब्रेकिंग न्यूज़