Trending News

उत्तरकाशी : बारिश में भी पानी के लिए संघर्ष जारी, बनाई मानव श्रंखला

उत्तरकाशी : बारिश में भी पानी के लिए संघर्ष जारी, बनाई मानव श्रंखला

बड़कोट। जनपद के नगर पालिका क्षेत्र बड़कोट में पेयजल संकट कम होने का नाम नही ले रहा है। बारिश में भी पानी के लिए संघर्ष जारी है। नगर वासियों ने मुख्य बाजार चौक पर मानव श्रंखला बनाकर नारेबाजी और खाली बाल्टी व बर्तन बजाकर प्रदर्शन किया और सरकार से पेयजल पम्पिंग योजना की वित्तीय स्वीकृति की मांग की।

इधर तहसील परिसर में चार सूत्रीय मांगो के निस्तारण के लिए धरना 30वे दिन भी जारी रहा ,नगर के सभी वार्ड वासी भारी संख्या में समर्थन देने पहुँचे। और कल (आज) से भूखहड़ताल सहित अनिश्चितकालीन धरना किया जायेगा।
नगरवासियों का कहना है कि जब तक पेयजल पम्पिंग योजना की स्वीकृति नही मिल जाती तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि छोटी योजना से बड़कोट का पेयजल संकट कम नही होगा। यमुना नदी से पेयजल पम्पिंग योजना एक मात्र उपाय है। कल से अनिश्चितकालीन धरना और भूख हड़ताल शुरू की जायेगी। सरकार जल्द पानी की किल्लत दूर करने के लिए पम्पिंग पेयजल योजना स्वीकृत करें।

प्रदर्शन व धरना देने वालो में जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल,सहकारी समिति अध्यक्ष अजय रावत, पूर्ण सिंह रावत, अजय सिंह बडिया, पूरण फर्स्वाण,विजय सिंह भक्त,दीपेंद्र मिश्रवान,संजय अग्रवाल,नरोत्तम रतूड़ी, सत्य प्रसाद ,जेपी गैरोला,सोबेन्द्र सिंह,रमेश सिंह, शांति प्रसाद,तेग सिंह,पीएन नौटियाल,मनवीर सिंह,रामप्रकाश,ममता,अमित, जयशीला, सरिता,गीता,बबिता, कमला देवी, सोना देवी,स्वतंत्री देवी, एलासी,रीना, सुमन चौहान,राजकुमारी,भारती,गोपाल भंडारी,महिपाल असवाल,असरफी,ठाकुरी देवी,विजयपाल, प्रवीन जगदीश,दलवीर सिंह,सुनपायी,राजेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों नगरवासी शामिल थे।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )