Trending News

उत्तरकाशी ब्रेकिंग: देर रात भारी बारिश ने मचाई तबाही, मकान ढहने से महिला की मौत

उत्तरकाशी: राजभर में लगातार हो रही भारी बारिश तबाही मचा रही है। कई जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़कें बंद हैं, तो कहीं मकान गिरने की भी खबरें सामने आई हैं।

उत्तरकाशी जिले के कुमराड़ा गांव में देर रात अतिवृष्टि के कारण भारी नुकसान हुआ है। इस दौरान एक मकान ढह गया, जिसमें दबने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि, एक व्यक्ति घायल है।

ग्राम प्रधान से मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 01:30 बजे तहसील चिन्यालीसौड़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कुमराडा के मुंडरा थोला नामे तोक में अतिवृष्टि के कारण एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।

मकान गिरने से भट्टू देवी पत्नी जुरूलाल, उम्र लगभ 60 वर्ष की मकान के मलवा में दबने से मौत हो गई। जबकि जुरूलाल को हल्की चोटें आई, जो सुरक्षित हैं। महिला के शव को मलवा से निकालने का प्रयास लगातार जारी है।

वहीं, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्वारीगाड़/हेल्गुगाड़ के पास मार्ग बाधित है। BRO की ओर से मार्ग खोलने हेतु मशीनरी कार्यरत है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डाबरकोट के पास मार्ग बाधित है।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram