उत्तराखंड Z सिक्योरिटी मामला: गृह मंत्री अमित शाह के नाम से CM धामी को फर्जी लेटर, मुकदमा दर्ज
देहरादून : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नाम से सोशल मीडिया में वायरल एक चिट्ठी से उत्तराखंड में हड़कंप मचा हुआ है। यह चिट्ठी न केवल सोशल मीडिया में बल्कि, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तक जा पहुंची। सीएम धामी ने मामले को गंभीरता से लिया और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
प्रारंभिक जांच होने के बाद पता चला कि चिट्ठी फर्जी है, जिसके बाद अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जांच के आदेश जारी कर दिए। आदेश के बाद उत्तराखंड एफसीएफ ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है। दरअसल, इस चिट्ठी में किसी व्यक्ति को जड़ सिक्योरिटी दिए जाने की बात कही गई है।
गृह मंत्री अमित शाह के नाम से जारी इस लेटर में जेड सिक्योरिटी देने के लिए सीएम धामी को कहा गया है।जबकि, यह सब फर्जी ढंग से तैयार किया गया पत्र है। गृह मंत्री के वायरल फर्जी पत्र के मामले में एसटीएफ में साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
प्रथम दृष्ट्या जांच में ही पत्र फर्जी पाया गया। अब प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने भी इस पत्र को फेक बताया है। एसएसपी STF अजय सिंह ने बताया की अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।