Trending News

उत्तराखंड: किसकी कुंडली लगी हरक सिंह रावत के हाथ, किसी दे रहे धमकी?

उत्तराखंड: किसकी कुंडली लगी हरक सिंह रावत के हाथ, किसी दे रहे धमकी?

उत्तराखंड: किसकी कुंडली लगी हरक सिंह रावत के हाथ, किसी दे रहे धमकी?

  • प्रदीप रावत ‘रवांल्टा’

सीनियर लीडर हरक सिंह रावत टाइगर सफारी मामले में ED और CBI जांच का सामना कर रहे हैं। पहले CBI ने उनसे पूछताछ की और अब ED भी पूछताछ कर चुकी है। ED से पूछताछ के बाद कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत ने एक वीडियो बयान जारी किया है। उनके बयान के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं। कई तरह के सवाल भी सियासी गलियारों में तैर रहे हैं।

अब चुप नहीं बैठने वाले : हरक

हरक सिंह रावत ने अपने बयान में कहा है कि अब तक वो शांत थे। लेकिन, अब चुप नहीं बैठने वाले। साथ ही उन्होंने कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, उनको दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं उछालने चाहिए। इसमें पहला सवाल यही है कि आखिर वो कौन लोग हैं, जिनके घर शीशे के हैं?

भूचाल आ जाएगा

इसी बयान में उन्होंने एक बड़ी बात यह भी कही है कि हगर उन्होंने मुंह खोल दिया तो केवल उत्तराखंड ही नहीं, दिल्ली तक की राजनीति में भूचाल आ जाएगा। अब सवाल यह उठता है कि आखिर हरक सिंह रावत के हाथ ऐसा क्या लग गया है कि वो अब सीधे-सीधे धमकी दे रहे हैं? सवाल है कि क्या उनके हाथ किसी कोई फाइल लग गई है? या हरक सिंह रावत ऐसे ही खुद को बचाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं?

उत्तराखंड: हरक सिंह रावत बोले- मैं पक्का ठाकुर हूं…मुंह खोला तो देहरादून से दिल्ली तक आएगा भूचाल! 

यहां कोई दूध धुला हुआ नहीं

इसी वीडियो में उन्होंने एक और बड़ी बात यह कही है कि यहां कोई दूध धुला हुआ नहीं है। आखिर वो किसकी ओर इशारा कर रहे हैं? हरक सिंह रावत यह भी कहते हुए नजर आए कि मनि लॉड्रिंग की जांच करानी हो तो करा लो सबकी, सब पता चल जाएगा। साथ ही वो प्रमाण उपलब्ध कराने की बात भी कह रहे हैं।

जांच और रोचक हो गई है

ऐसे में उनके खिलाफ चल रही जांच और रोचक हो गई है। उनकी जांच से जुड़े एक मामले में सरकार को बैकफुट पर आना पड़ा है। सरकार ने जिस आईएफएस अधिकारी राहुल को राजाजी का निदेशक बनाया था, उनको हटा दिया गया है। कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने उस पर सवाल उठाए थे।

वन मंत्री ने दिया था ये बयान 

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट पर वन मंत्री ने सफाई दी थी और साथ ही यह तर्क भी दिया था कि उनके खिलाफ जांच नहीं है, बल्कि एक प्रकरण में जांच चल रही है। लेकिन, हरक सिंह रावत से ईडी की 10-12 घंटे चली पूछताछ के बाद जांच में नामजद अधिकारी को तत्काल हटा दिया गया। इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

हरक उपलब्ध कराएंगे प्रमाण 

हरक सिंह रावत की धमकी और ED जांच कराने की चुनौती देनेे के साथ ही प्रमाण उपलब्ध कराने की बात सामने आने के बाद क्या सरकार जांच और तेज करेगी या फिर जांच को धीमा कर दिया जाएगा? इसके लिए कुछ इंतजार जरूर करना होगा। लेकिन, जिस तरहर से हरक सिंह रावत ने तेवर दिखाए हैं, उससे एक बात तो साफ है कि वो डरे नहीं हैं।

बयान बदलने के लिए जाने जाते हैं

लेकिन, इसके विपरीत एक बात यह भी है कि हरक सिंह रावत अपने बयान बदलने के लिए जाने जाते हैं। इस बात की भी चर्चा है कि हरक सिंह रावत इस बार भी कुछ ऐसा ही कर सकते हैं। उनके यह बयान उनके घड़ियाली आंसुओं की तरह हैं, जो कभी बदल सकते हैं। बहरहाल इंतजार कुछ इंतजार तो करना ही होगा। इसमें इस बात पर नजर रखनी होगी कि सरकार क्या करती है? ईडी का अगला कदम क्या होगा? और हरक सिंह रावत क्या गेम खेलते हैं?

उत्तराखंड: किसकी कुंडली लगी हरक सिंह रावत के हाथ, किसी दे रहे धमकी?

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )