उत्तराखंड: मौसम का अलर्ट, इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
उत्तराखंड: मौसम का अलर्ट, इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
मौसम: मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोली और बागेश्वर जिला प्रशासन ने सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में एक से 12वीं तक की कक्षाओं में अवकाश घोषित कर दिया है। आंगनबाड़ी केंद्रों में भी अवकाश रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में मानसून की विदाई की आधिकारिक तिथि 15 सितंबर है। इससे पहले प्रदेश के पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं।
14 सितंबर तक संवेदनशील इलाकों में रहने वाले लोगों को अधिक सतर्कता के साथ रहने की जरूरत है। उनका कहना है कि आवश्यक न हो, तो यात्रा करने से भी बचें।
CATEGORIES मेहमान कोना