Trending News

उत्तराखंड : हाथी से टकराई पर्यटकों की कार, बाबा ने किया ऐसा चमत्कार

उत्तराखंड : हाथी से टकराई पर्यटकों की कार, बाबा ने किया ऐसा चमत्कार

नैनीताल: अंदाजा लगाइए कि आपकी कार राह चलते हाथियों के झुंड से टकरा जाए। कार सवार लोग घायल हो गए हों। कार के चीथड़े उड़ गए हों, फिर भी हाथी बगैर कुछ किए चुपचाप जंगल की ओर चले जाएं, तो ये किसी चमत्कार से कम तो बिल्कुल भी नहीं है।

यहां घूमने आए थे

अक्सर आपने ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया और खबरों के देखे होंगे, जिनमें हाथी लोगों के वाहनों को नुकसान पहुंचाता है। यहां तक कि जान तक ले लेते हैं, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ। उसके बारे में कार सवार लड़कों ने बताया कि कैसे उनकी जान बची। सभी लड़के हरियाणा के हैं और यहां घूमने आए थे।

हादसे में कार कबाड़ बन गई

नैनीताल जिले के कालाढूंगी-रामनगर मार्ग में नयागांव के पास मंगलवार देर रात सड़क पार कर रहे हाथी से हरियाणा के पर्यटकों की कार टकरा गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे में कार कबाड़ बन गई।

हाथी से टकराई पर्यटकों की कार

नीम करौली बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे

कार सवार मधुकर खट्टर ने बताया कि पांचों दोस्त नीम करौली बाबा के दर्शन कर लौट रहे थे। हम सभी दोस्त किराये की कार लेकर नैनीताल घुमने के बाद कैंची मंदिर घूम कर वापस लौट रहे थे। बुधवार को सभी दोस्तों का पेपर था। तभी कालाढूंगी में कार के सामने हाथियों का झुंड आ गया।

नीम करौली बाबा ने हमें बचा लिया

कार टकराने के बाद हाथी के वजन से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इतनी जोर की टक्कर लगने के बाद भी हाथियों के झुंड ने कार पर हमला नहीं बोला। मुधकर खट्टर ने बताया कि नीम करौली बाबा ने हमें बचा लिया। रात करीब दस बजे नयागांव के पास उनकी कार हाथी से टकरा गई। कार सवार भूमिक बघेल(21) निवासी वार्ड नंबर 11, टिभा कालोनी हरियाणा, दीपक उपाध्याय (22) घायल हो गए।

हाथी का कहीं पता नहीं चला

घायलों को लोगों ने अपने वाहन से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। कार में पांच लोग सवार थे। कालाढूंगी रेंज के कर्मचारियों ने उस हाथी को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )