उत्तराखंड : भारी बारिश का रेड अलर्ट, चारधाम यात्रा स्थगित
देहरादून: भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चारधाम यात्रा को रविवार के लिए स्थगित कर दिया गया है. आयुक्त गढ़वाल विनय शंकर पाण्डेय ने कहा है कि कई जिलों में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इसको लेकर प्रशासन ने कहा है कि चारधाम यात्रा पर जाने वाले लोगों से अपील की है कि वे 7-8 जुलाई को सुरक्षित स्थान पर रहें और बाहर नहीं जाएं.
वहीं, उत्तराखंड में तेज बरसात का रेड अलर्ट की बात को दोहराते हुए कहा है कि ऋषिकेश में जो जहां है, वहीं सुरक्षा को देखते हुए ठहर जाए. इसी तरह जो ऋषिकेश से आगे चारधाम की यात्रा पर निकल चुके हैं, वे भी सतर्क रहें.
CATEGORIES ब्रेकिंग न्यूज़