उत्तराखंड: लोगों ने कमेटी में लगाया पैसा, 1.5 करोड़ लेकर परिवार समेत फरार हो गया कपड़ा व्यापारी
उत्तराखंड: लोगों ने कमेटी में लगाया पैसा, 1.5 करोड़ लेकर परिवार समेत फरार हो गया कपड़ा व्यापारी
कोटद्वार : कमेटी में लोगों ने पाई-पाई जोड़कर जमा कराए थे। किसी ने अपने बेटे के इलाज के लिए तो किसी ने बेटी की शादी के लिए पैसा जमा कराया था। ऐसे ही करीब 100 लोगों ने एक कपड़ा व्यापारी के पास डेढ़ करोड़ रुपये जमा कराए थे।
लेकिन, अब लोग मुश्किल में हैं। 1.5 करोड़ रुपये की कमेटी डालने वाला एक कपड़ा व्यापारी रातोंरात परिवार समेत फरार हो गया। पीड़ित लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। कमेटी में पैसा जमा कराने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं। पुलिस ने पीड़ितों को जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।
मामले का खुलासा शनिवार को तब हुआ, जब कौड़िया, काशीरामपुर क्षेत्र के लोग कोतवाली पहुंचे। पुलिस को दी शिकायत लोगों ने कहा कि उन्होंने कपड़ा व्यापारी मनोज कंसल उर्फ सोनू के पास कमेटी खोली थी। लोग प्रतिमाह पैसा जमा कराते हैं। आरोपी कपड़ा व्यापारी सोनू के पास क्षेत्र के करीब 100 लोगों का 1.50 करोड़ रुपये जमा था। कई लोगों की कमेटी की डेट पूरी होने के बाद भी आरोपी व्यापारी उनका पैसा वापस नहीं लौटा रहा है।
11 अप्रैल को आरोपी व्यापारी परिवार समेत फरार हो गया। फोन पर संपर्क करने पर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। इससे लोगों को धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ितों ने मामले में आरोपी व्यापारी मनोज कंसल उर्फ सोनू के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए उनका पैसा दिलवाने की गुहार लगाई है।
SSI जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि कुछ लोगों ने एक कपड़ा व्यापारी पर कमेटी का पैसा लेकर फरार होने का शिकायती पत्र दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
उत्तराखंड: लोगों ने कमेटी में लगाया पैसा, 1.5 करोड़ लेकर परिवार समेत फरार हो गया कपड़ा व्यापारी