Trending News

Uttarakhand : नवजात को रेलवे ट्रैक के पास चादर में लपेट कर छोड़ा, पास में रखी थी दूध की बोतल

Uttarakhand : नवजात को रेलवे ट्रैक के पास चादर में लपेट कर छोड़ा, पास में रखी थी दूध की बोतल

हरिद्वार के भीमगोड़ा से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रेलवे ट्रैक के पास एक नवजात शिशु को चादर में लिपटाकर छोड़ दिया गया। महज़ 8 से 10 दिन का यह मासूम अपने फेंके जाने की कहानी खुद रो-रोकर सुना रहा था। बच्चे की चीखें सुनकर आसपास के लोग दौड़े और जब देखा कि ट्रैक के किनारे एक नवजात बेसहारा पड़ा है, तो सभी स्तब्ध रह गए।

उसके पास एक दूध की बोतल भी रखी हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे को तत्काल रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी प्राथमिक स्वास्थ्य जांच की जा रही है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आसपास के इलाकों के CCTV कैमरों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान है कि किसी ने तड़के सुबह इस बच्चे को यहां लाकर छोड़ दिया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )