Trending News

उत्तराखंड: सांसद के करीबियों को भी मिली नौकरी, सोशल मीडिया में वायरल!

देहरादून: उत्तराखंड में UKSSSC भर्ती पेपर लीक मामले की जांच में STF लगातार कार्रवाई कर रही है। कई गिरफ्तार हो चुके हैं। हालांकि, इस मामले में अब भी बड़ी मछलियां बच रही हैं। दूसरी ओर विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में भी सोशल मीडिया के हर दिन नई सूची सामने आ रही है, जिनमें कई तरह के दावे किए जा रहे हैं।

उत्तराखंड: चर्चाओं का बाजार गर्म, क्या दो मंत्रियों की छिनने वाली है कुर्सी!

वायरल लिस्ट में दावा किया गया है कि राज्यसभा सांसद कल्पना सैनी के करीबियों का भी चयन हुआ है। लिस्ट के अुसार इशांत कुमार नाम का जो सलेक्शन हुआ है। उसको सांसद के परिवार का बताया जा रहा है।

उत्तराखंड: पहाड़ के इस पहाड़ी इन्वेस्टर से मिलिए, जानें कि क्यों हैं इतने खास

लेकिन फोन उठाने के बाद इशांत ने फोन कॉल काट दी। इन दिनों सोशल मीडिया में कई तरह की लिस्टें वायरल हो रही हैं। हालांकि, हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं। इशांत कुमार के पिता आदेश कुमार ने कहा कि कल्पना सैनी उनके परिवार की नहीं हैं और सोशल मीडिया में वायरल खबरें गलत हैं।

 

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram