Trending News

Uttarakhand land fraud : एक और जमीन घोटाला, अध्यापिका से 1.20 करोड़ की ठगी, मुकदमा दर्ज!

Uttarakhand land fraud : एक और जमीन घोटाला, अध्यापिका से 1.20 करोड़ की ठगी, मुकदमा दर्ज!

देहरादून : देहरादून में जमीन घोटाले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में रजिस्ट्री घोटाले की जांच चल ही रही थी कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र के सुद्धोवाला इलाके में एक और बड़ा जमीन धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस बार ठगी का शिकार बनी हैं एक सरकारी स्कूल में कार्यरत अध्यापिका, जिनसे जमीन दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी की गई। पीड़िता की शिकायत के आधार पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किए हैं।

लैंड फ्रॉड समन्वय समिति को मिली शिकायत

शिमला बाईपास रोड निवासी अनुराधा बिल्जवाण ने लैंड फ्रॉड समन्वय समिति में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में उत्तरकाशी के एक दुर्गम स्कूल में अध्यापिका के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर देहरादून में जमीन खरीदने का विचार किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात रामनरेश नौटियाल (निवासी यमुना कॉलोनी) से हुई, जिसने उन्हें जमीन दिलाने का भरोसा दिया।

वकील से पता चला फर्जीवाड़ा

रामनरेश ने सुद्धोवाला में 540-540 गज के दो प्लॉट दिखाए और सौदा 1 करोड़ 20 लाख रुपए में तय हुआ। 20 अप्रैल 2021 को विकासनगर स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय प्रथम में रजिस्ट्री के लिए दस्तावेज जमा कराए गए। रामनरेश ने आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर रजिस्ट्री हो जाएगी, जिसके बाद वे प्लॉट की चारदीवारी करवा सकते हैं। भरोसे में आकर पीड़िता और उनके परिजनों ने 1.20 करोड़ रुपए रामनरेश को दे दिए।

लेकिन महीनों बीतने के बाद भी जब रजिस्ट्री नहीं हुई तो पीड़ितों को शक हुआ। उन्होंने जब रजिस्ट्री कराने वाले वकील से संपर्क किया, तो पता चला कि रामनरेश ने स्टांप शुल्क तक नहीं भरा था। तहसील में जांच करने पर खुलासा हुआ कि जिन प्लॉट्स का सौदा हुआ था, वे रामनरेश के नाम पर थे ही नहीं।

धमकी देकर डराने की कोशिश

जब पीड़ितों ने रामनरेश से पैसे वापस मांगने की कोशिश की, तो उसने टाल-मटोल शुरू कर दी। बाद में जब उन्होंने ज्यादा दबाव बनाया, तो आरोपी ने धमकी देना शुरू कर दिया। ठगी की पुष्टि होने के बाद पीड़िता ने प्रेमनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार, रामनरेश के खिलाफ पहले भी कई जमीन धोखाधड़ी के मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दो मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी खंगाल रही है कि रामनरेश ने और कितने लोगों को इसी तरह ठगा है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामलों में सतर्कता बरतना जरूरी है और जमीन खरीदते समय पूरी तरह से जांच-पड़ताल कर ही कोई सौदा करना चाहिए।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )