Breaking
Mon. May 20th, 2024

UTTARAKHAND : ये रही BJP के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

देहरादून : BJP प्रदेश चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। पार्टी मुख्यालय में हुई इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस दौरान लोकसभा चुनाव प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई।

प्रत्येक लोकसभा सीट के लिए न्यूनतम पांच और अधिकतम नौ नामों के पैनल को अंतिम रूप दे दिया है। इस तरह राज्य की पांचों सीटों पर कुल 55 नामों लिस्ट तैयार हो गई है। इस लिस्ट को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेजा गया है। जिसमें पूर्व सीएम से लेकर कैबिनेट मंत्री तक के नाम शामिल हैं।

गढ़वाल लोकसभा की बात करें तो इस सीट से मौजूदा सांसद तीरथ सिंह रावत के अलावा अनिल बलूनी प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, विस अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, दीप्ति रावत, आशा नौटियाल, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डॉ. धन सिंह रावत, अजेंद्र अजय का नाम भी लिस्ट में है।

हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम लिस्य में है। इसके साथ ही संजय गुप्ता, श्यामवीर सिंह सौनी, किरण, मदन कौशिक, स्वामी यतीश्वरानंद, यतींद्रानंद गिरी समेत और कई नाम लिस्ट में हैं। नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोस सीट से सांसद अजय भट्ट का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। इसके साथ ही राजेश शुक्ला, दीप कोश्यारी, दान सिंह रावत अरविंद पांडेय, बलराज पासी, राजेंद्र बिष्ट, समेत कुछ और नाम शामिल हैं

टिहरी सीट पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, महारानी राज्य लक्ष्मी शाह, पार्टी विधायक मुन्ना सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, कुंवर जपेंद्र,लाखी राम जोशी, मनवीर चौहान, रविंद्र जुगरान, ज्योति प्रसाद गैरौला, कुलदीप कुमार, नेहा जोशी, ऋषिराज डबराल के नाम शामिल हैं। पिथौरागढ़-अल्मोड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवारों की लिस्ट में सांसद अजय टम्टा, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य, फकीर राम, समीर आर्य, सज्जन लाल टम्ट, गोपाल राम टम्टा और मीना गंगोला का नाम शामिल है।

UTTARAKHAND : ये रही BJP के लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *