उत्तराखंड: भारी बारिश का कहर, सड़कें बंद, बिजली ठप, दो दिन के लिए अलर्ट जारी
देहरादून: मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट किया है। कुमाऊं मंडल के कुछ स्थानों पर अहुत अधिक भारी बारिश की आशांका जाहिर की गई है। पिछले दो दिनों से लोगों को बारिश से कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन आज से बारिश फिर रफ्तार पकड़ सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार जुलाई के दूसरे सप्ताह में बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं। दो दिन आज शुक्रवार और कल शनिवार को चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। दूसरी ओर देहरादून, पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी कहीं-कहीं बारिश की आशंका है।
उत्तरकाशी, पौड़ी और टिहरी जिले में बारिश के कारण कारण 50 से ज्यादा ग्रामीण सड़के ठप हैं। उत्तरकाशी में 36 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। 30 से अधिक गांवों में बिजली-पानी आपूर्ति ठप पड़ी है। पौड़ी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक घर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे महिला घायल हो गई। चमोली जिले में भी गोपेश्वर-घिंघराण मोटर मार्ग पर तार पर पेड़ के गिरने से घंटों बिजली आपूर्ति ठप रही।