
उत्तराखंड: खूंखार रॉटविलर कुत्तों का बुजुर्ग महिला पर हमला, शरीर पर लगे 200 टांके, दो हड्डियां भी टूटी
देहरादून : राजपुर क्षेत्र के किशननगर में रविवार सुबह एक बुज़ुर्ग महिला पर रॉटविलर नस्ल के दो खतरनाक कुत्तों ने हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुई 65 वर्षीय कौशल्या देवी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पीड़िता के बेटे की शिकायत पर कुत्तों के मालिक मोहम्मद जैद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
घटना रविवार तड़के करीब चार बजे की है, जब कौशल्या देवी रोज़ाना की तरह अर्द्धनादेश्वर मंदिर जा रही थीं। मोहल्ले में रहने वाले मोहम्मद जैद के घर के पास से गुजरते वक्त उनके दो रॉटविलर कुत्तों ने दीवार फांदकर अचानक हमला कर दिया।
कुत्तों ने कौशल्या देवी को सिर, हाथ और पैरों पर बेरहमी से काटा। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और बड़ी मुश्किल से कुत्तों को भगाकर महिला को बचाया। लोगों ने बताया कि शोर मचाने पर भी कुत्तों का मालिक बाहर नहीं आया।
इलाज जारी, हालत गंभीर
कौशल्या देवी को लहूलुहान हालत में श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें गंभीर बताया। उनके बेटे उमंग निर्वाल ने बताया कि सिर, हाथ और पैरों पर कुल 200 से अधिक टांके लगे हैं, हाथ की दो हड्डियां टूट गई हैं और कान का ऑपरेशन रविवार को ही करना पड़ा। सोमवार को हाथ का ऑपरेशन किया जाएगा।
पहले भी हमला कर चुके हैं यही कुत्ते
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब मोहम्मद जैद के इन रॉटविलर कुत्तों ने किसी पर हमला किया हो। स्थानीय निवासियों के अनुसार, इससे पहले भी ये कुत्ते कई लोगों को घायल कर चुके हैं। मोहल्लेवालों ने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन जैद ने कोई ध्यान नहीं दिया। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है।
प्रतिबंधित नस्ल पर लापरवाही का आरोप
गौरतलब है कि रॉटविलर जैसी खतरनाक नस्ल को पालना कई राज्यों में प्रतिबंधित है। बावजूद इसके जैद ने दो कुत्ते पाल रखे थे, जिनके संबंध में पूर्व में शिकायतें दर्ज कराई जा चुकी थीं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ऐसे मामलों में सख़्त कार्रवाई की मांग की है।