Trending News

उत्तराखंड : Dizibharat नौकरी का मौका, इस दिन इंटरव्यू, यहां खुला ऑफिस

उत्तराखंड के कुमाऊं में अब फील्ड मार्केटिंग के 45 लड़के-लड़कियों की आवश्यकता डिजीभारत रजि. क. द्वारा पूर्व में उत्तराखंड में 150 लड़के लड़कियों के फील्ड मार्केटिंग, टीम लीडर तथा स्टेट हेड के पदों पर नौकरी का मौका दिया जा रह है। कंपनी ने इसके लिए भर्ती निकाली गईं थीं, जिसमें कम्पनी को उत्तराखंड से 274 बायोडाटा प्राप्त हुए थे, जिसमे से सक्षम व्यक्तियों को कम्पनी द्वारा ज्वाइनिंग दे दी गई है, जबकि कुमाऊं क्षेत्र में अभी कम्पनी को लगभग 45 लड़के लड़कियों की आवश्कता और है।

अप्लाय करने वाले व्यक्तियों की सुविधा के लिए और डिजीभारत के क्लाइंट की सुविधा के लिए कम्पनी द्वारा कुमाऊं मंडल डिवीजन का ऑफिस हल्द्वानी में खुल चुका है,अब अभ्यर्थी सीधे फेश टू फेश इंटरव्यू के माध्यम से जॉइनिग ले सकते हैं। कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर सक्षम सक्सेना ने बताया कि कुमाऊं डिवीजन का ऑफिस हल्द्वानी के नैनीताल रोड नियर सौरभ होटल पर खुल चुका है,तथा फ़रवरी माह में उत्तराखंड गड़वाल मण्डल का ऑफिस देहरादून में खुलने जा रहा है।
डीजीभारत के उत्तराखंड

स्टेट हेड करन करकेती ने बताया कि कम्पनी का फेस वन के इंटरव्यू व जोइनिग हो चुकी है अब फेस टू के इंटरव्यू 5 जनवरी से 10 जनवरी तक करने के साथ साथ सीधे जोइनिग दी जाएगी। कम्पनी एम.डी सक्षम सक्सैना ने बताया dizibharat कंपनी प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार करते हुए “डिजीटल इंडिया” की तर्ज़ पर भारत के हर एक गांव शहर में छोटे व बड़े बिजनेस को डिजीटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है तथा बिज़नेस को बड़ाने का काम करती है।

सक्षम ने बताया DIZIBHARAT कम्पनी डिजीटल फील्ड में 360 मार्केटिंग, चुनाव मैनेजमेंट, प्रोफेशनल प्रॉडक्ट शूट, प्री वैडिंग, वैडिंग शूट के अलावा बॉलीवुड फ़िल्म एक्टर, टी. वी एक्टर उपलब्ध कराती है और एड फ़िल्म, वेब सीरीज, म्यूज़िक एल्बम, आदि के लिए टी सीरीज, ज़ी म्यूज़िक, सोनी म्यूज़िक आदि के प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है।

बताया वर्तमान में डिजीभारात का ऑफिस दिल्ली के प्रीत विहार एवम गाजियाबाद के कौशांबी में उपलब्ध है कम्पनी का 2023 तक लगभग 10 से 12 प्रदेशों में ऑफिस खोलने का लक्ष्य है।

सक्षम ने बताया कि कंपनी को उत्तराखंड अब 45 से 50 फील्ड सेल्स एक्सलूटिव की आवश्यकता है जो की अपने ही क्षेत्र व जिले में रहकर कंपनी के लिए कार्य करने का सुनहरा मौका है। आवेदन के लिए [email protected] पर मेल एवं 9105336015 व 8979387975 resume WhatsApp और www.dizibharat.in website पर आवेदन कर सकता है।
Dizibharat
070176 21733
8979387975
05946266399

कम्पनी इंस्टाग्राम
https://instagram.com/dizibharat.in?igshid=Yzg5MTU1MDY=

Dizibharat headoffice Google location delhi ncr

Dizibharat
070176 21733
https://maps.app.goo.gl/CqSdrK4eWs3XE1Z99

Dizibharat haldwani uttrakhand office google location
Dizibharat
https://maps.app.goo.gl/PGUY1a4PsM6Afrua6
ऑफिस न.05946266399

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram