Trending News

उत्तराखंड: ‘लव’ के लिए नाम बदलना ‘लव जिहाद’ नहीं तो क्या है?

उत्तराखंड: ‘लव’ के लिए नाम बदलना ‘लव जिहाद’ नहीं तो क्या है?

  • आखिर क्या है लव जिहाद?

लव जिहाद का ये जिन्न केरल में एक हिंदू लड़की और एक मुस्लिम लड़के के प्रेम विवाह से पैदा हुआ था। इस मामले की जांच एनआईए ने की थी। लव जिहाद दो शब्दों से मिलकर बना है. अंग्रेजी भाषा का शब्द लव यानी प्यार, मोहब्बत, इश्क और अरबी भाषा का शब्द जिहाद, जिसका मतलब होता है किसी मकसद को पूरा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देना। यानी जब एक धर्म विशेष को मानने वाले दूसरे धर्म की लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उस लड़की का धर्म परिवर्तन करवा देते हैं तो इस पूरी प्रक्रिया को लव जिहाद कहा जाता है।

नाम बदलकर पहले दोस्ती फिर प्यार…धर्मपरिवर्तन 

मुस्लिम युवकों ने हिन्दू लड़कियों से नजदीकियां बढ़ाते हैं। नाम बदलकर पहले दोस्ती फिर प्यार। कई मामलों में प्यार शादी में बदल जाता है। जिंदगी भी सही-सही पटरी पर चलती रहती है। लेकिन, कई मामलों में धर्म परिवर्तन, धोखा और हत्याएं जैसी घटनाएं भी सामने आती रही हैं।

नाम बदलकर हिंदू लड़ियों से दोस्ती क्यों?

इन सब बातों पर चर्चा से पहले सबसे बड़ा सवाल यह है कि यह ट्रेंड क्यों चल पड़ा है कि मुस्लिम युवा अपना नाम बदलकर हिंदू लड़ियों से दोस्ती और प्यार-मोहब्बत कर रहे हैं। क्यों उनको अपनी पहचान छुपानी पड़ रही है? ऐसे मामले एक-दो नहीं, बल्कि बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं। राजधानी देहरादून और असपास के इलाकों में भी ऐसे मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

कभी राहुल बनकर, कभी अज्जू बनकर

कभी राहुल बनकर, कभी अज्जू बनकर, कभी रोहित बनकर छलने की जरूरत आखिर क्यों? अगर प्यार और दोस्ती झूठ और फरेब से ही शुरू होगी, तो सवाल तो उठेंगे ही। हिंदू संगठनों का कहना है कि यह कोई साधारण बात नहीं है। यह एक सोची-समझी रणनीति के साथ किया जाता है। अगर ऐसा नहीं होता तो, इन मामलों संख्या लगातार बढ़ती क्यों जाती?

देहरादून और आसपास के कुछ मामले 

  • 2 जुलाई को एक मामला सामने आया था। आजम नाम के लड़के ने अपना नाम अज्जू बताकर स्थानीय लड़की को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और फिर युवती के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के बाद लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है।
  • सहसपुर में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा को स्थानीय युवक ने प्रेम के जाल में फंसाकर पहले उससे दोस्ती की और उसके बाद छात्रा के साथ दुष्कर्म भी किया। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल से कुछ आपत्तिजनक फोटोग्राफ्स भी बरामद किए हैं।
  • विकासनगर हरबर्टपुर में से मुस्लिम युवक स्थानीय लड़की को अपने साथ ले गया। इस मामले में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन भी किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
  • इससे पहले अप्रैल महीने में पटेल क्षेत्र में ऐसा ही एक और मामला सामने आया। नाम बदलकर और धर्म छिपाकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद शादी की बात कह कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। युवती दो बार गर्भवती भी हुई और युवक उसे जबरदस्ती गर्भपात की दवाइयां खिलाने लगा।
  • अप्रैल महीने में ही पटेल नगर में एक और मामला सामने आया था। सोफी नाम का युवक ने रोहित बनकर हिंदू लड़की को अपने जाल में फंसाया और फिर गेस्ट हाउस में लेजाकर दुष्कर्म किया।
  • इसी अप्रैल महीने में ही एक और मामला देहरादून में सामने आया था। पड़ोस में रहने वाले मुस्लिम लड़के से लड़की की दोस्ती हो गई। जब लड़की को सच पता चला तो उसने दूरी बना ली। इस पर लड़की को फोन कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। पुलिस ने बिजनौर के रहने वाले रहमान को गिरफ्तार कर लिया।
  • जून महीने में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली जम्मू-कश्मीर की लड़की ने अपने साथ पढ़ने वाली लड़की को ब्लैकमेल कर मुस्लिम लड़के से शादी करने का दबाव बनाने लगी।

(इनपुट साभार -www.etvbharat.com)

The post उत्तराखंड: ‘लव’ के लिए नाम बदलना ‘लव जिहाद’ नहीं तो क्या है? appeared first on पहाड़ समाचार.

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )