Trending News

उत्तराखंड ब्रेकिंग: UKSSSC पेपर लीक मामले में NGO संचालक गिरफ्तार

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्त चयन सेवा आयोग (UKSSSC) पेपर लीक मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला लगातार जारी है। इस मामले में अब तक 21 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार नकल माफिया के तार उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के से जुड़े हुए हैं। तार अब कुमाऊं के रामनगर से भी जुड़ गए हैं।

NGO संचालक और उत्तर प्रदेश के नकल माफिया और उत्तराखंड के गठजोड़ की अहम कड़ी गिरफ्तार कर लिया है। STF एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार कुछ अभियुक्तों से पूछताछ और अनुचित साधन से पास कुछ छात्रों से गहन पूछताछ और साक्ष्य मिलने पर चंदन सिंह मनराल से एसटीएफ की इंटेरोगेशन टीम द्वारा लंबी पूछताछ पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

अभियुक्त चंदन सिंह मनराल और कुछ छात्रों को टेंपो ट्रैवलर में लेकर परीक्षा के पहले एक रात प्रश्न पत्र और उत्तर याद करवाए गए थे और वापस धामपुर से सेंटर पर छोड़ा गया था। उत्तर प्रदेश के अन्य संपर्क सूत्रों की तलाश में एक टीम लगी हुई है।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram