Trending News

उत्तराखंड ब्रेकिंग : क्या विधानसभा अध्यक्ष ने ले लिया है कोई बड़ा फैसला?

देहरादून: अधीनस्त चयन सेवा आयोग पेपर लीक मामले के साथ ही इन दिनों विधानसभा में बैकडोर भर्ती का मामला भी गर्माया हुआ है। सीएम धामी पहले विधानसभा अध्यक्ष को इस मामले में पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से जांच कराने का अनुरोध किया था। साथ ही कहा था कि विधानसभा जैसी संस्था में भरोसा होना चाहिए।

माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भी इस मामले में कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं। अब से कुछ देर बाद यानी तीन बजे वो एक पत्रकार वार्ता करने वाली हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि वो विधानसभा बैकडोरी भर्ती मामले में अपने फैसले की जानकारी दे सकती हैं।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram