Trending News

उत्तराखंड: देहरादून आ रही तीन फ्लाइटों में बम होने की धमकी, एक महीने में तीसरी धमकी

उत्तराखंड: देहरादून आ रही तीन फ्लाइटों में बम होने की धमकी, एक महीने में तीसरी धमकी

देहरादून: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर अक्तूबर महीने में तीसरी बार फ्लाइटों में बम होने की धमकी दी गई है। 15 अक्तूबर को एलाइंस एयर के विमान में, 22 अक्तूबर को इंडिगो और अब तीसरी बार सोमवार को विस्तारा के तीन विमानों में सोशल मीडिया हैंडल एक्स (ट्वीटर)  से बम होने की धमकी दी गई है। तीनों ही धमकियां झूठी निकली हैं। पिछली दो धमकियों को लेकर डोईवाला पुलिस मुकदमा भी दर्ज कर चुकी है।

बम होने की सूचना मिलने के बाद हवाई यात्रियों को विमानों से नीचे उतारने और सुरक्षा संबंधी सभी जांच करने के बाद तीनों फ्लाइटों ने संबंधित शहरों के लिए उड़ान भरी। दोपहर 2:27 बजे एक्स से देश में विमानन कंपनी विस्तारा और एलाइंस एअर की कुल बीस फ्लाइटों में बम होने की धमकी दी गई।

इन बीस फ्लाइटों में तीन फ्लाइटें विस्तारा की भी थी, जो देहरादून आ रही थी। तीनों फ्लाइटों से यात्रियों को उतारने के बाद सीआइएसएफ, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने जांच की। लेकिन तीनों ही फ्लाइटों में बम की सूचना एक बार फिर झूठी निकली।

फ्लाइट संख्या यूके 619 दोपहर 2:55 बजे मुंबई से 125 यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची। फ्लाइट संख्या यूके 615 शाम करीब 3:10 बजे बंगलुरू से 179 हवाई यात्री लेकर देहरादून पहुंची। शाम 3:06 बजे एक फ्लाइट दिल्ली से 147 यात्रियों को लेकर देहरादून पहुंची।

एयरपोर्ट पर तीनों फ्लाइटों को बीटीएसी टीम ने नॉन स्पेसिफिक थ्रेट घोषित किया। इसके बाद संबंधित एजेंसियों ने जांच के बाद तीनों फ्लाइटों को पैसेंजरों के साथ रवाना किया। तीनों फ्लाइटों में 122, 140 और 158 हवाई यात्री देहरादून एयरपोर्ट से संबंधित शहरों को रवाना हुए। एयरपोर्ट पर कोई भी हवाई यातायात प्रभावित नहीं हुआ।

 

 

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )