उत्तराखंड: अपने ही पूर्व विधायक पर भड़के BJP नेता और कार्यकर्ता, आगे-आगे देखो होता है क्या?
उत्तराखंड: अपने ही पूर्व विधायक पर भड़के BJP नेता और कार्यकर्ता, आगे-आगे देखो होता है क्या?
हल्द्वानी: अगले साल होले वाले लोकसभा चुनाव से पहले नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में BJP में घमासान मचा हुआ है। आलम यह है कि केंद्रीय राज्य मंत्री को भी कोई पूछ नहीं रहा है। उनको सार्वजनिक रूप से पूर्व विधायक को हिदायद देनी पड़ रही है। इतना ही नहीं, ऊधमसिंह नगर जिले के पूर्व विधायक ने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में अतिक्रमण किया, जिसका भाजपा नेताओं ने खुला विरोध किया है। इससे पहले ऊधमसिंह नगर जिले के ही एक और विधायक केंद्रीय राज्य मंत्री पर निशाना साध चुके हैं।
हालांकि, इस मामला कुछ अलग है। ददरअल, किच्छा के पूर्व BJP विधायक राजेश शुक्ला ने हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में पोस्ट और बैनर लगा दिए, जिसके बाद अब वो अपनी ही पार्टी के नेताओं से नाराजगी झेलनी पड़ रही हैं। पार्टी के तमाम नेता खुलकर उनकी मुखालफत कर रहे हैं। पूरा मामला किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन को लेकर है। जन्मदिन की शुभकामनाएं होर्डिंग पर बिना अनुमति के फोटो लगाने पर घमासान मचा हुआ है।
पूर्व BJP विधायक राजेश शुक्ला के जन्मदिन पर पूरे नैनीताल और ऊधमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र में होर्डिंग बैनर के माध्यम से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी जा रही थी, जिसमें उनके जन्मदिन के मौके पर BJP के तमाम नेताओं की फोटो लगाकर उनको बधाई दी गई। लेकिन, इस सब को लेकर हल्द्वानी में लगे पोस्टर और बैनरों में उनकी फोटो के साथ लगी अन्य नेताओं की फोटो लगाए जाने को लेकर उन नेताओं ने अपनी नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उनकी अनुमति के बगैर ही अपने जन्मदिन की बधाई पर लगाये होर्डिंग और पोस्टरों पर उनकी फोटो लगा दी।
जबकि उनसे इसको लेकर पूछा तक नहीं गया, जो सरासर गलत है।
नैनीताल जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ BJP नेता प्रदीप बिष्ट ने राजेश शुक्ला के की ओर से अपने होर्डिंग पर अपनी फोटो लगाने पर कड़ी नाराजगी जताई। इसके अलावा मीडिया प्रभारी चंदन बिष्ट ने इसके लिए पूर्व विधायक से माफी तक मांगने की बात कही। नेताओं और कार्यकताओं ने उन्हें दोबारा बिना अनुमति और जानकारी के फोटो का उपयोग ना करने तक की दी है। पूर्व विधायक राजेश शुक्ला बीजेपी से आगामी लोकसभा चुनाव में नैनीताल लोकसभा सीट से टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। जबकि इस सीट पर बीजेपी के ही सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट हैं।
उत्तराखंड: अपने ही पूर्व विधायक पर भड़के BJP नेता और कार्यकर्ता, आगे-आगे देखो होता है क्या?