Trending News

उत्तराखंड: BDO की तेज रफ्तार कार का कहर, दो बच्चियों और महिला को कुचला, दर्दनाक मौत…VIDEO

उत्तराखंड: BDO की तेज रफ्तार कार का कहर, दो बच्चियों और महिला को कुचला, दर्दनाक मौत…VIDEO

नई टिहरी :  बौराड़ी में पैदल टहल रही एक महिला और उसकी दो भतीजियों को BDO तेज रफ्तार कार ने बुरी तरह कुचल दिया। दुर्घटना में महिला के मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्चियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार की चपेट में दो अन्य लोग भी आए, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी कार चालक BDO को गिरफ्तार कर दिया है।

ASP जेआर जोशी ने बताया कि बौराड़ी निवासी महिला रीना नेगी (36) पत्नी रविन्द्र सिंह नेगी अपनी दो भतीजियों अग्रिमा (10) और अन्विता (7) दोनों पुत्री सुरेंद्र सिंह नेगी के साथ नगर पालिका कार्यालय रोड में इवनिंग वाॅक कर रहे थे। शाम करीब सात बजे तेज गति से वाहन चलाकर जा रहे जाखणीधार के BDO डीपी चमोली खंड ( ने तीनों को कुचल दिया।

Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )