Breaking
Mon. Jun 24th, 2024

उत्तराखंड : यहां लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

हरिद्वार : हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र में देर रात को फैक्टरी में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में काम कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड फायर टेंडर की सात से ज्यादा गाडियां मौके पर पहुंची।

आग लगें की यह घटना देर रात करीब 10 बजे की है। जब पंखे और पुर्जे बनाने वाली कंपनी केकेजी में अचानक भयंकर आग लग गई। सीएफओ अभिनव त्यागी ने बताया कि आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ था। आग लगने से केवल कंपनी को नुकसान पहुंचा है। कोई भी कर्मचारी नहीं अंदर फंसा था। आग से कोई जनहानि भी नहीं हुई है। टीम अभी भी आग बुझाने में लगी हुई है। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आ पाया है।

नुकसान का आकलन भी किया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ भेज सेक्टर एक में भी एक पेड़ पर आग लग गई देखते ही देखते आग आसपास फैल गई इसके बाद सूचना पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और यहां भी आग पर काबू पाने में जुट गई। एफएसओ शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि भेल में लगी आग पर काबू पा लिया गया है। हालांकि टीम मौके पर ही है।

उत्तराखंड : यहां लगी भीषण आग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *