Trending News

उत्तराखंड : 3 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ 30 लाख की कोकीन बरामद

उत्तराखंड : 3 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ 30 लाख की कोकीन बरामद

रुड़की: हरिद्वार में नशा तस्तकरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। मंगलौर कोतवाली पुलिस और एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक करोड़ 30 लाख रुपये की कोकीन बरामद किया है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ NDPS अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इसके साथ ही पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है। मंगलौर कोतवाली पुलिस और ANTF के उप निरीक्षक रंजीत तोमर को सूचना मिली कि लंढौरा कस्बे क्षेत्र में कुछ लोग कोकीन लेकर लक्सर की तरफ जाने वाले हैं। लक्सर की ओर जा रहे तीन युवकों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे।

इसके बाद पुलिस घेराबंदी करने उनके पीछे गई तो उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर गिर गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया और हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से 183 ग्राम कोकीन बरामद हुई।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी आजाद पुत्र करम इलाही निवासी जैनपुर खुर्द कोतवाली लक्सर से 115 ग्राम, तनवीर अली पुत्र तमिजुल हसन निवासी नेहंदपुर सोठारी लक्सर से 45 ग्राम और फरियाद अली पुत्र अख्तर हसन निवासी से 23 ग्राम कोकीन बरामद हुई है। इस कोकीन की बाजार कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये बताई गई है।

इसी के साथ तस्करी में प्रयोग की जा रही बाइक और 700 रुपये की नकदी भी पुलिस ने बरामद की है। नशा तस्करों पर पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद नशा तस्करों में खलबली मची हुई है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों के आपराधिक इतिहास को भी खंगालने में जुटी हुई है। SP देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

उत्तराखंड : 3 तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ 30 लाख की कोकीन बरामद

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )