Trending News

उत्तराखंड : नदी में नहाने गए दो लड़के डूबे, अब तक नहीं चला पता

टनकपुर : टनकपुर में नदी में नहाने गए दो लड़कों के डूबने की खबर है। जानकारी के अनुसार दोपहर शारदा घाट में नहाते वक्त दो किशोर डूब गए। सूचना मिलते ही पुलिस की तैराक टीम और एसडीएम मौके पर पहुंचे। टीम ने बच्चों की खोज शुरू की। लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। बच्चों के डूबने की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

CM योगी का मिशन माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा : शूटर अरबाज एनकाउंटर में मारा गया

पुलिस के मुताबिक, घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। डूबने वाले किशोरों के नाम अंकित(10) निवासी फरीदपुर बरेली व अमित(8) पुत्र हरीश राज निवासी शारदा चुंगी टनकपुर जो मूल रूप से भोलापुर पीलीभीत के रहने वाले हैं।

उत्तराखंड : दो भर्तियां, 3 लाख से ज्यादा युवा होंगे शामिल, ये है परीक्षा की डेट 

बताया जा रहा है कि अंकित अपनी नानी के घर टनकपुर आया हुआ था। अमित के माता-पिता टनकपुर में किराए पर रहकर मजदूरी करते हैं। दोनों दोपहर को नहाने शारदा नदी के तट पर चले गए, जिस दौरान दोनों डूब गए।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram