Trending News

मसूरी में मूसलाधार बारिश : कैंपटी फॉल का रौद्र रूप देख पर्यटक सहमे…VIDEO

मसूरी में मूसलाधार बारिश : कैंपटी फॉल का रौद्र रूप देख पर्यटक सहमे…VIDEO

मसूरी क्षेत्र में रविवार को हुई भारी बारिश ने जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। कैंपटी फॉल क्षेत्र में बारिश अचानक आफत बनकर बरसी, जिससे झरना रौद्र रूप में नजर आया।

भारी बारिश के कारण झरने के साथ मलबा और पत्थर बहकर झील में जमा हो गए, जिससे पर्यटक दहशत में आ गए। सड़क का पानी तीन-चार दुकानों में घुस गया, और त्यूणी-मलेथा हाईवे पर मलबा आने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।

रविवार दोपहर बाद कैंपटी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। करीब तीन बजे कैंपटी फॉल अचानक उफान पर आ गया, और पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व पत्थर झरने के साथ बहने लगे।

झरने का भयावह रूप देखकर पर्यटक और स्थानीय दुकानदार सहम गए। पुलिस प्रशासन ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए पर्यटकों को झरने के पास जाने से रोका और आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )