उत्तराखंड : धामी का दमदार फैसला, पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने उठाया ऐसा कदम
देहरादून: सरकार का हर दिन राजधानी देहरादून में कोई ना कोई आयोजन होता ही रहता है अक्सर यह आयोजन बड़े-बड़े होटलों में और अन्य स्थानों पर किए जाते हैं जिन पर लाखों रुपए का खर्च होते हैं।
इस तरह के बड़े आयोजनों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बड़ा फैसला लिया है। ऐसा फैसला लेने का आज तक किसी दूसरे मुख्यमंत्री ने हौसला नहीं दिखाया। यह पहली बार है जब किसी मुख्यमंत्री ने होटलों और दूसरे जगहों पर होने वाले आयोजनों को कम खर्च में करने के लिए मुख्यमंत्री आवास में करने का निर्णय लिया हो। सीएम धामी ने सोशल मीडिया में लिखी एक पोस्ट के जरिए अपने इस फैसले की जानकारी दी है।
उन्होंने लिखा कि सरकारी खर्चे को कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए, मैंने राजधानी में होटल या अन्य निजी स्थानों पर आयोजित होने वाले सरकारी कार्यक्रमों को मुख्यसेवक सदन में आयोजित किए जाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। साथ ही सभी जनपदों में भी यही कार्यप्रणाली लागू करने के लिए कहा है।