Trending News

उत्तराखंड: LT परीक्षा में 16 लाख में हुआ था सौदा, उससे पहले ही STF ने दबोचा

उत्तराखंड: LT परीक्षा में 16 लाख में हुआ था सौदा, उससे पहले ही STF ने दबोचा

उत्तराखंड: LT परीक्षा में 16 लाख में हुआ था सौदा, उससे पहले ही STF ने दबोचा

देहरादून: STF ने राज्य स्तरीय UKSSSC की सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में नकल करने की कोशिश करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। STF ने गिरोह के मास्टरमाइंड व उसके साथी को फर्जी प्रवेश पत्र के साथ हरिद्वार से गिरफ्तार किया। 

STF SSP आयुष अग्रवाल ने बताया कि जानकारी मिली थी कि प्रदेश में 18 अगस्त को होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक अध्यापक की परीक्षा में आरोपी एक परीक्षार्थी की जगह अपने साथी को बैठाकर परीक्षा दिलाएगा। इसके लिए 16 लाख रुपये में सौदा हुआ था।

STF की टीम ने हरिद्वार में डेरा डाल लिया। रविवार को STF ने हरिद्वार के मायापुर स्थित परीक्षा केंद्र SVM इंटर कॉलेज के बाहर से गिरोह के मास्टरमाइंड उधम सिंह निवासी व उसके साथी अनुपम निवासी बिहार को परीक्षा से पहले ही गिरफ्तार कर लिया। SSP ने बताया कि आरोपी अनुपम किसी कुलदीप नाम के छात्र की जगह परीक्षा देने आया था। गिरोह का मास्टरमाइंड भर्ती परीक्षा में नकल के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।

उत्तराखंड: LT परीक्षा में 16 लाख में हुआ था सौदा, उससे पहले ही STF ने दबोचा

CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )