Breaking
Tue. May 21st, 2024

उत्तराखंड: लैपर्ड की दो खालों के साथ तस्कर गिरफ्तार, इस जंगल में मारे गए गुलदार

पुरोला : उत्तरकाशी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लेपर्ड की दो खालों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले में एक टीम का गठन किया गया था, जिसने पुख्ता सूचना के बाद जुड़ा खड्ड के पास से वन्य जीव तस्कर को दो खालों के साथ गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस और वन विभाग की टीम में आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। माना जा रहा है कि बहुत जल्द इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे भी हो सकते हैं।

SOG उत्तरकाशी ने सटीक जानकारी जुटायी गयी। जिस पर पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी/ऑपरेशन प्रशान्त कुमार द्वारा एसओजी प्रभारी प्रकाश राणा, थानाध्यक्ष पुरोला मोहन कठैत एवं वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल व्यूरो दिल्ली (WCCB) की एक संयुक्त टीम गठित की गयी।

टीम द्वारा कल 16 फरवरी की देर रात्रि को जाल बुनते हुये थाना पुरोला क्षेत्र से देहरादून- नौगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर जरड़ाखड्ड के पास से वरुण उर्फ लक्की नामक तस्कर को लैपर्ड की खाल की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 02 खालें बरामद हुयी हैं। पुलिस द्वारा वन्य जीव की खाल की तस्दीक हेतु वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्त वरुण के विरुद्ध थाना पुरोला पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9/51 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया,मामले में अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

अभियुक्त उक्त खालों को रिखनाड़ लाखामण्डल के जंगलों से लाकर तराई के एरिया में उच्च दामों पर बेचने के लिये ले जा रहा था, जिसको एसओजी व पुलिस की टीम ने देर रात्रि को दबोच लिया।

पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी में आयोजित पत्रकार वार्ता में सी0ओ0 प्रशान्त कुमार द्वारा बताया गया कि हमारी एसओजी की टीम पिछले कई दिनों से इसकी निगरानी कर रही थी, जिसमें कल रात को टीम को तस्कर वरुण (लक्की ) को पकडने में कामयाबी हाथ लगी है, लैपर्ड/गुलदार वन्य जीव की दुर्लब होने वाली प्रजातियों मे एक है, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की अनुसूची 1 मे इसे उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्राप्त वन्य जीव प्रजातियों में रखा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त– वरुण उर्फ लक्की पुत्र बलराम निवासी नाड़ा लाखामण्डल देहरादून, उम्र- 29 वर्ष।

पुलिस टीम-

1- उ0नि0 प्रकाश राणा प्रभारी एसओजी

2- उ0नि0 राजेश कुमार- चौकी प्रभारी नौगाँव

3- हे0कानि0 अब्बल सिंह- थाना पुरोला

4- हे0कानि0 प्रवीन परमार-थाना पुरोला

5- हे0कानि0 सूरज सिंह – एसओजी

6- कानि0 दीपक नेगी – एसओजी

7- WCCB की टीम

वन विभाग की टीम–

1- वनक्षेत्राधिकारी शेखर सिंह राणा

2- वन दरोगा जयवीर राणा

3- वन दरोगा जयदेव

उत्तराखंड: लैपर्ड की दो खालों के साथ तस्कर गिरफ्तार, इस जंगल में मारे गए गुलदार

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *