Trending News

बिजली उपभोक्ताओं को नवंबर बिल में राहत: 13.44 करोड़ की छूट, औसतन 11 पैसे प्रति यूनिट कम

बिजली उपभोक्ताओं को नवंबर बिल में राहत: 13.44 करोड़ की छूट, औसतन 11 पैसे प्रति यूनिट कम

देहरादून : ऊर्जा निगम ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए नवंबर महीने के बिलों में कुल 13.44 करोड़ रुपये की छूट देने की घोषणा की है। यह छूट फ्यूल एंड पावर पर्चेज कास्ट एडजस्टमेंट (FPPCA) के तहत दी जाएगी, जिससे औसतन 11 पैसे प्रति यूनिट की बचत होगी।

ऊर्जा निगम के निदेशक परिचालन एमआर आर्य ने बताया कि नियामक आयोग द्वारा स्वीकृत दरों से कम लागत पर बिजली खरीदने के कारण यह राहत संभव हुई है। एफपीपीसीए व्यवस्था के तहत यदि किसी माह बिजली की औसत खरीद लागत निर्धारित दर से कम रहती है, तो उपभोक्ताओं को सीधा लाभ दिया जाता है। वहीं, लागत बढ़ने पर उसका समायोजन आगामी बिलों में किया जाता है।

इस वित्तीय वर्ष में उपभोक्ताओं को यह तीसरी बड़ी राहत है। इससे पहले मई माह में 101 करोड़ रुपये (89 पैसे प्रति यूनिट) और जुलाई माह में 112 करोड़ रुपये (81 पैसे प्रति यूनिट) की छूट दी जा चुकी है। निदेशक ने बताया कि वर्तमान में देशभर में बिजली की मांग सामान्य है और बाजार से सस्ती दरों पर विद्युत खरीदी जा रही है।

श्रेणीवार छूट (पैसे प्रति यूनिट):

  • घरेलू उपभोक्ता: 3-9 पैसे
  • अघरेलू (वाणिज्यिक): 13 पैसे
  • सरकारी भवन/संस्थान: 12 पैसे
  • प्राइवेट ट्यूबवेल: 4 पैसे
  • कृषि गतिविधियां: 5-6 पैसे
  • एलटी इंडस्ट्री: 12 पैसे
  • एचटी इंडस्ट्री: 12 पैसे
  • फिक्स्ड लोड: 11 पैसे
  • रेलवेज ट्रैक्शन: 11 पैसे
  • ईवी चार्जिंग स्टेशन: 11 पैसे
CATEGORIES
Share ThisFacebook, whatsapp, teligram

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )